नमस्कार दोस्तों...
आज इस समय पूरा विश्व कोरोनो वायरस महामारी के बीच लोक डाउन के बीच हमारे सभी भाई बन्दू जी रहे है।
न इस कोरोनो वायरस जैसी महामारी से बचने के लिये कोई दवा भी नही मिल रही हैं इससे हमें स्पष्ट पता चल चुका है कि अगर इस महामारी का ईलाज हैं तो केवल पूर्ण परमात्मा ही कर सकता है। जिसने सृष्टि की रचना की हैं।
परमात्मा ने हमे मनुष्य जन्म दिया था केवल भक्ति करने के लिए ,लेकिन हमे कोई कहता हैं कि मनुष्य जन्म क्यो मिला है तो हम बात को समझते नही हैं फालतु की बकवाद करने लग जाते हैं ,अगर कोई हमे परमात्मा की भक्ति करने के लिए कहता है तो हम उसे कहते हैं कि अभी समय नही हैं ,तेरा ज्ञान तेरे पास ही रख।
लेकिन आज वास्तविकता कुछ और ही हैं आज हमारे पास समय भी हैं और हम आसानी से सोच भी सकते हैं कि क्या वास्तव में कोई परमात्मा हैं जो हमारी सहायत कर सकता हैं ।
आज इस समय पूरा विश्व कोरोनो वायरस महामारी के बीच लोक डाउन के बीच हमारे सभी भाई बन्दू जी रहे है।
न इस कोरोनो वायरस जैसी महामारी से बचने के लिये कोई दवा भी नही मिल रही हैं इससे हमें स्पष्ट पता चल चुका है कि अगर इस महामारी का ईलाज हैं तो केवल पूर्ण परमात्मा ही कर सकता है। जिसने सृष्टि की रचना की हैं।
परमात्मा ने हमे मनुष्य जन्म दिया था केवल भक्ति करने के लिए ,लेकिन हमे कोई कहता हैं कि मनुष्य जन्म क्यो मिला है तो हम बात को समझते नही हैं फालतु की बकवाद करने लग जाते हैं ,अगर कोई हमे परमात्मा की भक्ति करने के लिए कहता है तो हम उसे कहते हैं कि अभी समय नही हैं ,तेरा ज्ञान तेरे पास ही रख।
लेकिन आज वास्तविकता कुछ और ही हैं आज हमारे पास समय भी हैं और हम आसानी से सोच भी सकते हैं कि क्या वास्तव में कोई परमात्मा हैं जो हमारी सहायत कर सकता हैं ।
No comments:
Post a Comment